Thursday, 14 February 2019

ध्रुव North Pole

बदलाता उत्तर ध्रुव

जहा ठंड है वहीं अणु के पास् पास होने से घनत्व ज़्यादा होता हे।
घनत्वों का घाट जाना , ग्लोबल वार्मिंग है।
ग्लेशियर कम होना , मोबाइल वेव्स का ज्यादा होना, औरभी के कारण, चुम्बकीय ध्रुव का हटना सम्भव करता है।
अभी उत्तरीय ध्रूव केनेडा से साइबीरिया की तरफ सालाना 55 km /वर्ष के हिसाब से बढ़ रहा है। पहले कम थी अभी स्पीड बढने का कारण मोबाइल तरंगों का महत्तम संभवित सम्भावना है।
जिससे स्टीमर, विमान चालको के डिग्री में गलत रीडिंग से स्थान चूक होती ही है।

कनाडाई आर्कटिक से आगे बढ़ा
चुंबकीय उत्तरी ध्रुव हर साल करीब 55 किलोमीटर खिसक रहा है. इसने 2017 में अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा (आईडीएल) को पार कर लिया था और यह साइबेरिया की तरफ बढ़ते हुए फिलहाल कनाडाई आर्कटिक से आगे बढ़ रहा है. कोलाराडो यूनिवर्सिटी के भू-भौतिकी विद एवं नए वर्ल्ड मैगनेटिक मॉडल के प्रमुख शोधकर्ता अर्नोड चुलियट ने बताया कि लगातार बदल रहे इसके स्थान की वजह से स्मार्टफोन एवं उपभोक्ता के इस्तेमाल वाले कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स के कंपासों में समस्या आ रही है. विमान एवं नौकाएं भी चुंबकीय उत्तर पर निर्भर रहती हैं खासकर नौवहन में अतिरिक्त मदद के लिए. जीपीएस इसलिए प्रभावित नहीं हुआ है क्योंकि वह उपग्रह आधारित है.

पृथ्वी के बाहरी कोर में हलचल
सेना नौवहन एवं पैराशूट उतारने के लिए इस बात पर निर्भर रहती है कि चुंबकीय उत्तर ध्रुव कहां है जबकि नासा, संघीय विमानन प्रशासन एवं अमेरिकी वन सेवा भी इसका इस्तेमाल करती है. हवाईअड्डे के रनवे के नाम भी चुंबकीय उत्तर की ओर उनकी दिशा पर आधारित होते हैं और ध्रुवों के घूमने पर उनके नाम भी बदल जाते हैं. मेरीलैंड यूनिवर्सिटी के भू-भौतिकी विद डेनियल लेथ्रोप ने बताया कि इसका कारण पृथ्वी के बाहरी कोर में हलचल है. ग्रह के कोर में लोहे एवं निकल का गर्म तरल महासागर है जहां हलचल से विद्युतीय क्षेत्र पैदा होता है. वहीं चुंबकीय दक्षिणी ध्रुव उत्तर के मुकाबले बहुत धीमी गति से खिसक रहा है.

Changing north pole

I personally checked things about magnetic field of mobile... unbelievable experience done with me and daughter...
Ironic pin joining with mobile easily at mouth speaker... behind the side of touch screen...
Read the para...

According to January 2018 data, the global mobile population amounted to 3.7 billion unique users. As of February 2017, mobile devices accounted for 49.7 percent of web page views worldwide, with mobile-first markets such as Asia and Africa leading the pack.

In 2019 the number of mobile phone users is forecast to reach 4.68 billion. The number of mobile phone users in the world is expected to pass the five billion mark by 2019. In 2016, an estimated 62.9 percent of the population worldwide already owned a mobile phone.

Common rules of Field force
Though little but spreaded magnetic fields automatically attract and willing to join the other main field...but the mobile available in various places... henceforth the main mother places Field force small particles feeling better straching mode and effect on base, inner module structure too...

Henceforth, slow but constantly increases in machine part or nano technologies, different types of waves, world facing the changing north pole on huge higher speed...

Past 100 years to
Recently north Pole changing,
55 km far from actually, Moving Canada to Siberia..
Recently So Many
Jungle getting fire
Rock abolished by nature specific in India & other part of worlds
Bridge broken by some unknown reasons or construction mistake

If possible try to know nature

Jigar Mehta / Jaigishya

No comments:

Post a Comment