Friday, 6 September 2019

लिपिड टेस्ट

आदमी कब अच्छा और कब बुरा?

जब समजकर बोले और सामने वाले के फायदेमें तो अच्छा वरना बुरा।

पशु पक्षी कई तरहसे अच्छे ही है।

अगर बोली को समजाओगे तो तुम्हारी ही बोली लगेगी।

कलम को पकड़ने वाली उंगली सुदर्शन भी फिरा सकती थी।

तराशा हुआ पत्थर भगवान कहलाता है, फिलहाल कई रफ & टफ पत्थर, पर्वत की चोटी से, भूस्खलन और बारिश की वजहसे भारतीय जमीन पर आये है।

उनको सादर प्रणाम।

मर्केलजी को भी शुक्रिया की उन्होंने पुराने जमानेकी चोरी गई भगवान की मूर्तियां भारत को सौंपी।

भारत का नया लिपिड टेस्ट कुछ हकारात्मकही है।

पुस्तकालय अच्छा है, लेकिन गुजरात में मैंने जिला स्तर के पुस्तकालय में देखा कि केवल पुरानी पुस्तकें शेल्फ में हैं।

पुरानी किताबों की पुनर्खरीद के बजाय, नए लेखकों की नई किताबें खरीदने की जरूरत है क्योंकि बहुत सारे नए विचार पुराने, आध्यात्मिक नोंध के साथ-साथ कागज पर भी आए हैं।

Jigar Mehta / Jaigishya

No comments:

Post a Comment