दलित शब्द समझ
कई लोग इसे पिछड़ी हुई, पिछड़ा हुआ से जुड़ा हुआ मानते है।
दरसल यह शब्द की समझ अलग है।
जो एक समय पर बहोत उन्नत था, लेकिन कुछ कमियों की वजह से बहोत कम उस शालीन ज्ञान से वाकेफ़ रहने वाले का वर्तमान समय मे कम या निम्न रूप से मौजूद होना, वह दलित शब्द की व्याख्या कहि जा सकती है।
संस्कृत संधि देखे तो भी पता चलता है।
दल + इत = दलित।
दल मतलब समूह या गण।
इत मतलब आगे का, वर्तमान से पहले का।
जय गुरुदेव दत्तात्रेय
जय हिंद
जिगरम
No comments:
Post a Comment